पांच दिवसीय 9 कुंडीय महायज्ञ शुरू… श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

35

प्रतापगढ़। खुशहालगंज बाजार में पांच दिवसीय 9 कुंडीय महायज्ञ शुरू : आज श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा, रोज शाम 6 बजे से होगी रामकथा

गाजे बाजे व तीरंगे झंडे के साथ श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाते हुए निकाली कलश यात्रा तो वहीं महिलाएं भी कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर दिखाई सहभागिता।

कोतवाली मांधाता क्षेत्र के खुशहालगंज बाजार में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय 9 कुंडीय महाम्रतुंजय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। आज से यह यज्ञ शुरू हुआ।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने सिर पर कलश रखकर गांव के विभिन्न गलियों के रास्ते से होते हुए मांधाता शांतनु महाराज की तपोस्थली हनुमान मंदिर पहुंची इसके बाद वापस अपने गंतव्य स्थान पर आकर समापन हुआ।

यहां पर शाम को प्रतिदिन रामकथा का आयोजन किया जाएगा गायत्री महायज्ञ प्रत्येक दिन सुबह 9:00 से 1:00 बजे तक होगा तो वहीं शाम को 6:00 से 9:00 के बीच राम कथा का रसपान हरिद्वार से आए आचार्य पंडित विजय कांत तिवारी के मुखारविंद से वर्णन किया जाएगा यह महायज्ञ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा।

  • अवनीश कुमार मिश्रा
Click