पालघर की घटना दुखद और देश के लिए शर्मनाक

2402

सतना – महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं के साथ ही ड्राईवर की भीड़ द्वारा पुलिस की मौजूदगी में ही लाठियों पीट -२ कर की गई नृशंस हत्या देश के लिए दुखद बेहद शर्मनाक है। चित्रकूट आए सतना सांसद गणेश सिंह ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि लॉक डाउन होने के बावजूद दो – ढाई सौ लोगो की भीड़ पुलिस की कस्टडी से निकालकर साधुओं की लाठी – डंडों से पीट पीट कर नृशंस हत्या कर देती है। और पुलिस महज तमासबीन बनी रहती है। यह दुखद और शर्मनाक घटना देश को शर्मशार और झकझोर कर रख देने वाली है। इस दुखद घटना के कारण महाराष्ट्र की लचर कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। इस घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि उद्धव ठाकरे की सरकार कानून और व्यवस्था से नियंत्रण खो चुकी है। हमारी मांग है कि इस दुखद और शर्मनाक घटना के दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।

2.4K views
Click