पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

177

परशदेपुर रायबरेली-रायबरेली मार्ग पर विद्युत उपकेंद्र के पास भूसा लदी पिकप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।
मृतक पीरगुलाम 40 वर्ष पुत्र सिकंदर निवासी पूरे शीतलाबकश मजरे बड़गांव थाना विशेषरगंज जनपद अमेठी का बताया जा रहा।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई आशिक अली ने बताया कि उसका भाई शनिवार को घर से लालगंज थाना क्षेत्र के किलौली गांव में मौसी के लड़के की शादी में गया था।
वहीं से वो मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहा था।
घटना सुबह लगभग साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। मृतक के चार बच्चे हैं। पिकप चालक वाहन सहित फरार बताया जा रहा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

 

177 views
Click