पिता के ट्वीट पर बिलखते बालक को रेलकर्मियों ने दूध के साथ दी चाॅकलेट

13

राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी । लाॅकडाउन में रेलकर्मियों ने एक नन्ही बालिका की भूख ही नहीं मिटाई बल्कि उसको चाकलेट देकर खुश कर दिया। बात छोटी जरूर है लेकिन बालहठ को अगर आप समझें तो आपको लगेगा कि छोटी सी चीजें भी कितनी बडी खुशी दे जाती हैं।

शनिवार को श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या 01869 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची दूध के लिए रो रही थी। परेशान पिता ने दूध उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर ट्विटर पर आग्रह किया। इस पर झांसी मंडल रेल प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए झांसी स्टेशन पर पहुंचते ही बच्ची को एक लीटर दूध के साथ-साथ डायपर व चाॅकलेट भी उपलब्ध करवाई गई। बच्ची के लिए दूध और चाॅकलेट पाकर बेटी के माता पिता गदगद हो गए। उन्होंने रेल कर्मियों की भूरि- भूरि प्रशंसा की । सामान उपलब्ध कराने में झांसी मंडल की कैटरिंग टीम के इब्राहिम खान, सुशील अग्रवाल, राजेश कुमार, संजय जायसवाल, अशोक कुमार व आर.के दुबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Rakesh Kumar Agrawal

Click