पिता के बाद भाई की असमय मौत से शोक में डूबा पत्रकार परिवार

7417

लालगंज, रायबरेली। पिता की हाल ही में हुई मौत से पत्रकार का परिवार अभी उबर ही नही पाया था कि एक और घटना से सभी स्तब्ध है। गोपालपुर गांव निवासी दैनिक अखबार के ब्यूरो चंद्रशेखर शरण सिंह के पिता का हाल ही में देंहात हो गया था। जिसके सदमें से पत्रकार समेंत पूरा परिवार व शुभचिंतक अभी उबर ही नही पाये थे कि उनके अनुज भाई अजय का कानपुर में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनो समेंत क्षेत्र व पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ गई। ह्रदयविदारक घटना पर पत्रकार शेरबहादुर सिंह, रवींद्र सिंह, सुशील शुक्ला, शशिराज पटेल, अतुल त्रिपाठी, धमेंद्र पाण्डेय, उमेश श्रीवास्तव, याकूब खान, अनंत विजय सिंह, देवेंद्र अवस्थी, अशोक शुक्ला,संदीप कुमार फिजा समेंत व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल भदौरिया, राहुल गुप्ता, ऋषी सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि मृत आत्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान देने के साथ परिजनो को दुःख वहन करने की क्षमता प्रदान करे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फीजा

7.4K views
Click