पिपरी जलालपुर चनहा मार्ग के किनारे गड्ढे में मिला युवक का शव

4153

अयोध्या। तारुन थाना अंतर्गत रामपुर भगन पुलिस चौकी क्षेत्र के चनहा पिपरी मार्ग के मीतनपुर पुराने भट्ठे के गड्ढे में मोपेड सहित गुरुवार सुबह युवक का शव मिलने से इलाके में हलचल मच गई।

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। घटना की सूचना पाकर रामपुर भगन चौकी पुलिस भी पहुँच गयी। हेलमेट पहने युवक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

आशंका जताई जा रही कि किसी वाहन से टकराने से हादसा हुआ है। पुलिस ने युवक के सिर से हेलमेट निकाला तो उसकी पहचान रामपुर भगन निवासी मोहन चौरसिया उम्र लगभग40 पुत्र राम नेवाज के रूप में हुई।

बताया गया कि युवक की रामपुर भगन स्थित अग्रेजी शराब ठेके के सामने बक्सा बनाने की दुकान हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्मार्टम को भेज दिया।

  • मनोज कुमार तिवारी
4.2K views
Click