पीएचडी कर क्षेत्र का नाम रौशन किया

39

महराजगंज रायबरेली , विकासखंड के कोटवा मदनिया गांव के एक होनहार नें आई आई टी रुड़की (उतराखंड) से फिजिक्स (हाई एनर्जी) में पीएचडी कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
बताते चले की अधिवक्ता मुनीर अहमद खान के पुत्र सलमान अहमद खान नें आई आई टी रुड़की के प्रोफेसर डी.के पात्रा के निर्देशन में पीएचडी की परीक्षा उत्तीर्ण की। मालूम हो की सलमान द्वारा एनएसपीएस की त्रिपुला शाखा से इंटर उत्तीर्ण कर बीएससी व एमएससी की परीक्षाएं अच्छे अंकों से अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय से पास किया। मेधावीं बेटे सलमान द्वारा पीएचडी की परीक्षा का पड़ाव अच्छे अंकों से पार पाने से प्रफुल्लित मुनीर अहमद के साथी अधिवक्ताओं सहित एनएसपीएस के प्रबंधक व प्रधानाचार्य सहित शिक्षक स्टाफ में खुशी देखी जा रही। विद्यालय के प्रबंधक शशिकांत शर्मा एवं सलेथू शाखा के प्रधानाचार्य राजीव सिंह द्वारा पूर्व छात्र को दूरभास के माध्यम से शुभकामनाए भेंट की। इस दौरान विधायक श्यामसुंदर भारती, ब्लाक प्रमुख राजकुमार पासी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुशील पासी सहित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विद्यासागर अवस्थी, भूपेश मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश (दीपू) रिजवान अहमद,मो. शोएब,कृष्ण कुमार यादव, मुश्ताक रायनी, सभासद ऊषा त्रिपाठी आदि नें सलमान के घर पहुंच परिजनों को बधाईयाँ दी।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click