मौदहा (हमीरपुर )सरकार बुन्देलखण्ड के किसानों को सिचाई सुविधा देने के लिए अर्जुनसहाय परियोजना नहर का बनाने का काम प्रारम्भ किया था जिसका शिलान्यास पीएम मोदी ने महोबा में किया था तो हमीरपुर महोबा के किसानों में खेती की सिचाई के लिए पानी मिलने की आस जगी थीं लेकिन किसानों को क्या पता कि यह नहर परियोजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी।
सरकार द्वारा बुंदेलखंड के किसानों को पानी उपलब्ध कराने की मंशा से क्षेत्र में अर्जुन सहाय परियोजना नहर बनवाने में भले ही करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा दिया हो लेकिन उसी के नुमाईदों की लापरवाही के चलते नहर के निर्माण होने के बावजूद क्षेत्र वासियों के किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध होने से पहले ही नहर ध्वस्त होने लगी है
पिछले वर्ष बरसात में इस नहर में जगह जगह मिट्टी की कटान होने के कारण इसमें आरसीसी कराने के काम प्रारंम्भ हुआ जिसमे ग्राम कपसा के पास तीन करोड़ की लागत से नहर के अंदर वाले हिस्से में आरसीसी डाल कर पक्का किया गया और अप्रैल 2025 में फाइनल भी हो गया l नहर में एक दिन पानी छोड़ कर टेस्ट कर काम फाइनल दिखा दिया गया lइधर बारिश शुरू होते ही नहर की मिट्टी धसने से उक्त आरसीसी कई जगह फटने के अलावा कई जगह धंस भी गई है जो विभाग द्वारा अपने काम में लापरवाही बरतने का अच्छा खासा उदाहरण है फिलहाल जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में कुछ कहने से परहेज बरस रहे हैं।
एम ड़ी प्रजापति रिपोर्ट