रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित ने SDM से लगाई रास्ता खुलवाने की गुहार

49

रायबरेली। बेदखली के आदेश के बाद भी पूर्व प्रधान द्वारा सरकारी रास्ते पर ट्यूबवेल लगाकर रास्ता अवरूद्ध करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित द्वारा एसडीएम से रास्ता खुलवाए जाने की गुहार लगाई है।

बताते चलें कि ज्योना गांव के पूर्व प्रधान छेदी लाल पासी द्वारा सरकारी दर्ज रास्ते गाटा संख्या 02/0.025 पर ट्यूबवेल लगाकर व खेती कर रास्ते को अवरुद्ध करके रखा गया है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

मामले में पूरे हवलदार सिंह मजरे ज्योना गांव के रहने वाले संजू पुत्र महादेव ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि पूर्व प्रधान छेदी लाल पासी द्वारा सरकारी मुख्य मार्ग पर कब्जा करके रखा गया है। जबकि दस वर्ष पूर्व तहसीलदार द्वारा उक्त भूमि से बेदखल कर दिया गया फिर भी पूर्व प्रधान छेदीलाल द्वारा दबंगई के बल पर सरकारी रास्ते को कब्जा करके रखा गया है।

इसके अलावा न्यायालय तहसीलदार महराजगंज के आदेशों की अवहेलना की जा रही है, मामले तहसीलदार अनिल पाठक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जाएगी।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click