पीस कमेटी की बैठक में कम भीड़ देखकर सीओ रानीगंज का चढ़ा पारा, दीवान को लगाई फटकार

2655

एसडीएम-सीओ ने थाने में धर्म गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की बैठक,शांतिपूर्वक आगामी जुमे की नमाज अदा करने की अपील

प्रतापगढ़ कोतवाली मान्धाता परिसर में उपजिलाधिकारी सौम्य मिश्रा और सीओ रानीगंज डॉo अतुल अंजान त्रिपाठी ने क्षेत्र के धर्म गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक का आयोजन किया बैठक में उपस्थित प्रशासन ने आगामी जुमे की नमाज को लेकर धर्म गुरुओं के साथ सामाजिक सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई

बैठक में हिंदू और मुस्लिम धर्म गुरुओं व सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया, बैठक में क्षेत्राधिकारी डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने को लेकर उपस्थित सभी संभ्रांत व्यक्तियों से विस्तार से चर्चा करते हुए आपसी भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए अपील की गई

थाना प्रभारी विरेंद्र यादव ने कि कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर बड़ा विवाद ना खड़ा किया जाए अगर कोई किसी भी तरह की समस्या है तो उसे आपसी सहयोग और तालमेल से हल किया जाए अगर नहीं निपटे तो हमारे समक्ष रखा जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके

इस बैठक के दौरान एसएसआई भृगु नाथ मिश्र, मोहम्मद आरिफ खान प्रधान पूरे लाल रमेश सिंह अतुल सिंह हरि मोदनवाल प्रधान रमेश डाक्टर मांधाता,तेज सिंह, गुड्डू भभया, डॉक्टर रमेश अग्रहरि, अंसार अहमद प्रधान हैसी जयचंद्र, शकील अहमद प्रधान पति लाखूपर, जावेद अली प्रधान मल्लूपुर, शकील अहमद पूर्व प्रधान गुडरू प्रधान पति हबीब आदि लोग उपस्थित रहे आमिर हमजा
रिपोर्ट-अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

2.7K views
Click