पीएसए टेक्नालाॅजी आधारित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का जिलाधिकारी किया ने निरीक्षण

15
रिपोर्ट – सुधीर त्रिवेदी, वरिष्ठ संवाददाता

बाँदा:— जनपद के राजकीय मेडिकल काॅलेज में पी0एस0ए0 टेक्नालाॅजी पर आधारित आक्सीजन जनरेशन प्लांट 960 एल0एम0पी0 (ली प्रति मिनट) क्षमता के आक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने निरीक्षण किया ।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्लांट का सेन्ट्रल आक्सीजन पाइप लाइन से कनेक्शन आज कर दिया गया हैं तथा आक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से वार्डो में मरीजों को उपलब्ध करायी जायेगी। Oxygen Generation PSA Plant की क्षमता 60 क्यूबिक मी0/घण्टा है। 24 घण्टे में 1440 क्यूबिक मी0 आक्सीजन तैयार होगी।

प्रधानाचार्य ने बताया कि आक्सीजन प्लांट से सेन्ट्रल आक्सीजन पाइप के माध्यम से मराजों की आवश्यकतानुसार लगभग 200 बेडो तक ऑक्सीजन मुहैया करायी जायेगी। साथ ही अवगत कराया गया कि Give India संस्था के द्वारा सी0एस0आर0 फण्ड से राजकीय मेडिकल काॅलेज में 660 एल0एम0पी0 (ली प्रति मिनट) क्षमता के आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना है, जिसका सिविल कार्य पूर्ण हो गया, टीन सेड का कार्य प्रगति पर है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था के अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि 02 दिवस में कार्य पूर्ण करायें जिससे प्लांट शीघ्र स्थापित कराया जा सके।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल काॅलेज डा0 मुकेश यादव, डिप्टी कलेक्टर सुरजीत सिंह, कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Click