पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ. सोनेलाल पटेल

11

वाराणसी। अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल की 13वीं पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। राजातालाब स्थित श्रद्धा जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में जिला ईकाई कार्यकर्ताओं में सोमवार को हुए कार्यक्रम में उनके कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा की गयी।

बतौर मुख्य अतिथि अपना दल (एस) प्रतापगढ़ ज़िले के विश्वनाथगंज विधानसभा के विधायक जीतलाल पटेल ने डॉ. सोनेलाल पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, कमजोरों और शोषितों के विकास में समर्पित किया।

याद रहे कि आज से 13 साल पहले 17 अक्टूबर को ही कानपुर में सड़क दुर्घटना में डॉ. सोनेलाल पटेल का निधन हो गया था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहनियां विधायक डा. सुनील पटेल ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर विभिन्न जिलों में उनके जीवन पर आधारित संगोष्ठी आदि का आयोजन किया जाता है। उनके संघर्ष को याद किया जाता है।

आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के जीवन वृत चित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने जो सपना देखा था, उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में हम पूरा करने में सफल होंगे।

इसके पहले डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। संचालन प्रदेश सचिव तेज बहादुर पटेल ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन ज़िलाध्यक्ष डा. नरेंद्र पटेल ने किया।

इस अवसर पर अपना दल ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल, भाजपा ज़िलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, उदय प्रताप प्रधान, डा. वीरेंद्र पटेल, धीरेंद्र सोनू, हौशला पटेल, महंगू राम, उमेश, रीना पटेल, अनीता पटेल, सुनिता, चन्द्रमा, राधेश्याम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

– राजकुमार गुप्ता

Click