पुलिस और जनसेवा संस्थान कर रही बाहर से आए लोगों के खाने-पीने का इन्तजाम

128

परशदेपुर (रायबरेली) -भारत मे पूरे लॉक डाउन होने के बाद परदेश से घर लौट रहे लोगो और कस्बे में किराये पर रह रहे लोगो के खाने पीने का इंतजाम माता मिढ़ुरिन जन सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है।वही पुलिस बाहर से आने वाले लोगो को गंतव्य तक पहुंचाने की हर संभव व्यवस्था भी की जा रही है।माता मिढ़ुरिन जन सेवा संस्थान के प्रबंधक गोपाल श्रीवास्तव ने बताया कि घर पर पूड़ी व सब्जी बनवाकर कागज के लिफाफे में पैक कर कस्बे में किराये पर रह रहे लोगो व बाहर परदेश से आने वाले लोगो को पूड़ी सब्जी का लंच दिया जा रहा है।नगर पंचायत के रैन बसेरे में 17 लोगो को रोका गया है ।उन्हें भी सुबह व शाम भोजन कराया जा रहा है।उधर चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह ने बताया कि बाहर से आ रहे लोगो को पहले कुछ कहने पीने को दिया जाता है। उसके बाद उनको शासन द्वारा बनाये गए क्वारएन्टाइन सेंटर पर भेजा जाता है।

नगर पंचायत कर रहा इंतजाम

चेयरमैन विनोद कौशल ने बताया कि कस्बे में सभी गरीब असहायो को चिंहित कर लिया गया है।सभी के भोजन की व्यवस्था की जा रही है।अधिशासी अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि नगर में प्रतिदिन नालियों में एंटीलारवा व फागिंग कराई जा रही है।

चौकी इंचार्ज ने जब खुद सम्हाली माइक लेकर ज़िम्मेदारी

चौकी इंचार्ज पवन प्रताप सिंह ने रिक्शे पर बैठकर लोगो को भारत सरकार द्वारा लागू लॉक डाउन का पालन करने का निर्देश दिया।

Click