लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरियां जहां पुलिस के लिए सिर दर्द बनी चोरी की जिन घटनाओं को लेकर चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था, आखिरकार पुलिस ने उन घटनाओं का खुलासा कर लिया है।
कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम ने बाल्हेमऊ पुलिया के पास से हसनैन पुत्र फरीद अहमद निवासी खाली साहट किला चौकी शहर कोतवाली रायबरेली को गिरफ्तार किया।
पुलिसिया पूछताछ में बताया कि अम्बारा पश्चिम आरा मशीन से ट्रक की बैटरी व तेल और मधुकरपुर गांव में लगे एसएस कंपनी के टावर से एक बंडल विद्युत केबल चोरी किया था। जो उसके पास से बरामद हुआ गिरफ्तार युवक के पास से चोरी का सामान व 8 सौ रुपए नगद और एक चाकू बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक मालिक राम साहनी, मुकीमराम, राजन तिवारी, हेड कांस्टेबल दल सिंह, राममूर्ति प्रजापति ने अहम भूमिका निभाई।
- संदीप कुमार फिजा