रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
प्रयागराज/बाँदा– शहर के इन्द्रा नगर मुहल्ला निवासी कृष्ण पाल मिश्रा की पत्नी श्रीमती माया मिश्रा का 4 मई को निधन हो गया ।श्रीमती माया मिश्रा की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी इस दुखद घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को सहने की शक्ति प्रदान करे
बता दे कि कृष्ण पाल मिश्रा प्रयागराज जनपद में बारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पेशकार/उप निरीक्षक के पद पर है श्री मिश्रा बहुत ही कर्मठ ,अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहते है । पुलिस की नौकरी पर रहते हुए समाज के प्रति उनका अच्छा लगाव है ।
3.4K views
Click


