पुलिस चौकी लल्ला खेड़ा का हुआ जीर्णोद्धार

44

खीरो रायबरेली- पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई रायबरेली के द्वारा लल्ला खेड़ा चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया लल्ला खेड़ा चौकी खीरों थाने से 7 किलोमीटर दूर जनपद उन्नाव थाना बिहार व थाना मौरावा बॉर्डर पर है सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है यह चौकी 1983 में स्वर्गीय बाबू बैजनाथ कुरील रायबरेली प्रथम सांसद के सहयोग से उनके पैतृक गांव लाला खेड़ा में स्थापित हुई थी इसके बाद वर्षों से यह चौकी अपनी बदहाली में आंसू बहा रही थी लेकिन कितने थाना प्रभारी आए और चले गए लेकिन किसी ने भी उक्त चौकी की तरफ ध्यान नहीं दिया इस चौकी के अंतर्गत 11 ग्राम सभाएं व 29 मजरे हैं चौकी की दयनीय अवस्था होने के कारण कोई भी स्टाफ वहां नहीं रहता था लेकिन थाना प्रभारी मणि शंकर त्रिपाठी ने आते ही चौकी का दौरा किया चौकी की दयनीय हालत देखकर उन्होंने उसका नया रूप देने की एक रूपरेखा बना ली और उस पर कार्य चालू कर दिया महीने भर से चौकी का कार्य चलने के बाद आज वह समय आया जब चौकी को भव्य रूप देकर उसका उद्घाटन कराया चौकी पर एसआई हरिमोहन सिंह व चार सिपाहियों की नियुक्ति की गई इस मौके पर एसडीएम लालगंज जीत लाल सैनी सीओ इंद्रपाल सिंह व आर आई बृजेंद्र कुमार सिंह वह सरेनी थाना प्रभारी अजीत विद्यार्थी थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह गुरबख्श गंज थाना प्रभारी मणि शंकर तिवारी खीरों एसआई राजेंद्र यादव चौकी इंचार्ज सेमरी प्रवीण गौतम व खीरो थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

अनुज मौर्य/शिवराम वर्मा रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click