पुलिस ने मुठभेड़ में 4 अपराधियों को अवैध असलहा के साथ किया गिरफ्तार

787

रायबरेली
थाना मिल एरिया रायबरेली पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र व कारतूस भी बरामद किए शनिवार को प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया राकेश सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक काले रंग की सफारी गाड़ी नंबर यूपी 32 बीवी 1565 में चार बदमाश रेवती पुरवा मजरे परिगवां थाना मिलएरिया रायबरेली में मौजूद हैं इस सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी सूझबूझ और रणनीति कौशल का प्रयोग करते हुए पुलिस ने सुरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र बैजनाथ यादव जिसके पास से प्रतिबंधित 9mm पिस्टल के साथ कारतूस बरामद हुई , धर्मेंद्र यादव उर्फ गौरव यादव पुत्र भरत लाल यादव जिसके पास से फैक्ट्री निर्मित 315 बोर राइफल कारतूस सहित बरामद हुआ है, मनोज कुमार यादव पुत्र रामकुमार यादव के पास से 315 बोर की अध्धी कारतूस सहित बरामद हुई है ,वीरेंद्र कुमार पुत्र राम आसरे के पास से पुलिस को 12 बोर की देसी तमंचा कारतूस सहित बरामद हुआ है इसके अतिरिक्त इन लोगों के पास से एक 12 बोर का देशी तमंचा चार जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस एक वॉकी टॉकी वायरलेस बरामद हुआ है पकड़े गए अपराधियों में सुरेंद्र कुमार के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं अपराधियों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया रायबरेली राकेश सिंह निरीक्षक, यदुनाथ यादव, उप निरीक्षक पंकज सोनकर, उपनिरीक्षक श्री राम बदन राम, उपनिरीक्षक भारत सिंह, मुख्य आरक्षी गोविंद शुक्ला, लालचंद सिंह, रामप्रीत राजभर, खजान सिंह, निशांत कुमार, प्रेमचंद ,महेंद्र यादव ,अरविंद गौड़, उदयवीर सिंह ,संजय कुमार होमगार्ड राहुल सिंह ,अब्दुल रहीम की अहम भूमिका रही

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click