पुलिस ने हत्यारोपी पति से कराया अंतिम संस्कार, मायके पक्ष को अंतिम संस्कार से रोका

1759

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद एक विवाहिता के शव को उत्सुकता पूर्वक आनन-फानन में डलमऊ के श्मशान घाट पर हत्यारोपी पति से अंतिम संस्कार करा दिया गया। जबकि मायके पक्ष के लोगों को जबरन गाड़ी से उतार दिया गया।

वहीं भाई का आरोप है कि पुलिस द्वारा जबरन गाड़ी से उतारने के बाद उसके हत्यारोपी पति को ले जाकर आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कराया है। सोमवार सुबह पूरे जन मारण कंधरपुर में एक विवाहिता का शव घर के अंदर मिला था।

भाई सोहनलाल के द्वारा पति साथ एवं नंदोई पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कराया और वापस ले जाकर जबरन पति से अंतिम संस्कार करा दिया जबकि भाई सोहनलाल बहन व मृतका के बहनोई के द्वारा अन्य परिजनों के आने तक इंतजार करने की बात कही जा रही थी लेकिन पुलिस ने आखिर इतनी उत्सुकता पूर्वक व जल्दबाजी में केवल हत्यारोपी पति से अंतिम संस्कार करा देने को लेकर परिजनों में रोष देखने को मिला है।

आखिर पुलिस द्वारा इतनी उत्सुकता पूर्वक खुद ले जाकर चिता लगाना और पति से आनन-फानन में संस्कार करा देना मायके पक्ष वालों को बात हजम नहीं हो रही है क्षेत्राधिकारी डलमऊ राम किशोर सिंह ने बताया कि परिजनों का आरोप गलत है शव का अंतिम संस्कार जबरन नहीं कराया गया है।

  • विमल मौर्य
1.8K views
Click