पुलिस ने 05  को मय चोरी किये गये माल सहित किया  गिरफ्तार

1812

महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद  में अपराध की रोकथाम एवं अपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर, दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम के उ0नि0 सुजीत कुमार जायसवाल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 268/2024 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित 05 नफरअभियुक्तगण संगीता उर्फ पिंकी उम्र करीब 35 वर्ष 2. सरस्वती उर्फ रानी उम्र करीब 35 वर्ष 3. बुद्धू उम्र करीब 60 वर्ष 4. सीमा उम्र करीब 25 वर्ष 5.गुड़िया उम्र करीब 26 वर्ष को मुकदमें उपरोक्त से सम्बन्धित माल बरामद करते हुये नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, मुकदमा उपरोक्त मे बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी 1. संगीता के कब्जे से 1000/- व कड़ीदार पायल सफेद धातू 01 जोड़ी बरामद हुआ  2. सरस्वती उर्फ रानी के कब्जे से 500 रू व 01 जोड़ी सफेद धातू की बच्चो का चूड़ी बरामद हुआ  3. बुद्धू के कब्जे से 500 रू0 नगद व नगदार सफेद धातू की अँगूठी बरामद हुआ 4. सीमा के कब्जे से 1000/- रूपये  नगद व 02 जोड़ी बिछिया बरामद हुआ 5. गुड़िया के कब्जे से 500 रू व 06 पीस मीना जंजीरदार बरामद हुआ, बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।

अभियुक्तागण-.संगीता उर्फ पिंकी पत्नी कल्लू केवट उम्र करीब 35 वर्ष सरस्वती उर्फ रानी पत्नी स्व0 रामबाबू केवट उम्र करीब 35 वर्ष
.बुद्धू पत्नी स्व0 बिलऊवा केवट उम्र करीब 60 वर्ष
.सीमा पत्नी छुट्टन केवट उम्र  करीब 25 वर्ष
.गुड़िया पत्नी सुनील केवट उम्र करीब 26 वर्ष
निवासीगण ग्राम कपसेठी थाना कोतवाली नगर जनपद चित्रकूट
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम.उ0नि0 सुजीत जायसवाल प्र0उ0नि0 निकिता शुक्ला.प्र0उ0नि0 दीक्षा , का0 माधुरी पटेल

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

1.8K views
Click