पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार, तमंचा, मोबाइल और बाइक बरामद

19

अयोध्या। हैदरगंज थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ के दौरान दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई बताए जाते हैं।

मुखबिर की सूचना पर थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद के कुशल नेतृत्व में हैदरगज पुलिस टीम द्वारा गोकशी से सम्बन्धित आरोपी मोनू उर्फ जुबेर अहमद पुत्र मजनू तथा शीटर उर्फ इशरार अहमद पुत्र मजनू निवासी गण रसूलपुर थाना हैदरगंज को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध हैदर गंज थाने में धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

दोनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान बैतीकला से चौरे बाजार को जाने वाले मार्ग से रसूलपुर जाने वाले रास्ते पर एक अदद तमन्चा व 2 अदद कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध मे हैदर गंज थाने में धारा 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत किया गया है।

हैदरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया कि 26 अप्रैल को एक पिकप वाहन पर गौवंशो को रस्सी द्वारा क्रूरता पूर्वक बांध कर बोलेरो पिकप मे लाद कर विसुई नदी के रास्ते रसूलपुर होते हुए आजमगढ़ ले जाया जा रहा था।

मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के द्वारा वाहन व गोवंशो को बरामद कर लिया गया था। लेकिन आरोपी फरार हो गये थे। आरोपियों की तलाश पुलिस टीम कर रही थी। आज रविवार को सुबह करीब 03.45 बजे एक स्पेलेन्डर प्लस काले रंग की बिना नम्बर प्लेट बाइक पर दोनों आरोपी रसूलपुर मार्ग से जा रहे थे। दौरान चेकिंग जब उपरोक्त दोनो संदिग्ध को पुलिस बल के द्वारा चेकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया गया तो उपरोक्त वाहन पर बैठे दोनो लोगो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया जो कि मिस हो गया।

पुलिस बल के द्वारा हिकमद अमली करते हुए बिना किसी जानमाल की हानि के दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी लेने पर 312 बोर का अवैध तमंचा दो कारतूस और बाइक बरामद हुई है इसके अलावा घटना में प्रयुक्त की गई दो मोबाइल भी बरामद हुई है। दोनों आरोपियों का पुलिस द्वारा चालान करके न्यायालय भेजा गया है।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click