पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह उर्फ (बब्लू भैय्या‌‌)की नाई समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ बैठक हुई संपन्न

886

समाज में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले और हर समाज के धरोहर कहे जाने वाले अयोध्या जनपद के नाई समाज के चौधरी भाइयों के साथ आज मुलाक़ात कर उनका कुशलक्षेम जानकर उनके हर सुख दुःख में एक बेटे और एक भाई की तरह उनके साथ खड़े होने का विश्वास दिलाते पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह “बब्लू भैया”कहा कि मेरे रहते हुए मेरे क्षेत्र वासियों के साथ किसी भी उत्पीड़न को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए मुझे किसी भी लड़ाई का सामना करना पड़े मैं तैयार मिलूंगा।

इसके साथ श्री सिंह ने अपना व अपने ज्येष्ठ पुत्र उर्मिला कालेज ग्रुप आफ फार्मेशी के चेयरमैन सूर्य प्रताप सिंह का मोबाइल नंबर सभी भाईयों को दिया गया और विश्वास दिलाया हफ्ते के सातों दिन 24घंटे कभी भी किसी भाई को कोई भी समस्या हो तो आपका भाई आपका बेटा मौजूद मिलेगा। नाई समाज के सभी भाइयों ने भी विधायक जी के साथ हाथ खड़ा करके हर हाल में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

886 views
Click