प्यार की मास्टर कुंजी खोलते ही इंस्पेक्टर क्राइम के खाते से साइबर ठगो ने उड़ाए 1.84 रूपये

70167

व्हाट्सएप हैक कर इंस्पेक्टर क्राइम के खाते से 1.84 लाख की ठगी

लालगंज (रायबरेली)। साइबर ठगों ने कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के खाते से 1.84 लाख रुपये उड़ा दिए। इंस्पेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मैनपुरी जनपद के थाना करहल, पृथ्वीपुर गांव निवासी अनिल कुमार सिंह कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 3 सितंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक साथी इंस्पेक्टर के नाम से निमंत्रण पत्र के रूप में संदेश आया। जैसे ही उन्होंने उसे खोला, उनके बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई खातों से कई बार में 1,84,338 रुपये निकाल लिए गए। बैंक पहुंचने पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। जानकारी में सामने आया कि उनके साथी इंस्पेक्टर का व्हाट्सएप हैक कर ठगों ने निमंत्रण पत्र के रूप में एपीके फाइल भेजी थी। इसी फाइल के जरिए साइबर अपराधियों ने खातों से रकम उड़ा ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि साइबर सेल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

70.2K views
Click