अधिवक्ता रमेश बहादुर सिंह समेत अधिवक्ताओं के निधन पर वकील परिषद व्यक्त की शोक संवेदना

42

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
वरिष्ठतम अधिवक्ता रमेश बहादुर सिंह सहित अधिवक्ताओं के निधन पर वकील परिषद व्यक्त की शोक संवेदना

(लगातार हो रही मौतों ने अधिवक्ताओं की नींद उड़ाई)

प्रतापगढ़। कोरोना संक्रमण काल में कब, कहां, किसकी अंतिम सांस लेने की खबर मिले, यह कल्पना के परे है। इधर संयोग है कि जनपद प्रतापगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमेश बहादुर सिंह सहित रघुनाथ प्रसाद खरे, राजीव प्रकाश श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र मिश्र (ओरीपुर नौगीर सांगीपुर) आदि के अलावा वकील परिषद के पूर्व अध्यक्ष राम प्रसाद त्रिपाठी एडवोकेट की धर्मपत्नी की मौत के समाचार ने अधिवक्ताओं को झकझोर कर रख दिया है। लगातार हो रही अधिवक्ताओं की मौत ने समस्त अधिवक्ताओं की नींद उड़ा कर रख दी है और सर्वत्र शोक की लहर है।
वकील परिषद के पूर्व अध्यक्षगण वरिष्ठ साहित्यकार पंडित भानु प्रताप त्रिपाठी मराल, पंडित स्वामीनाथ शुक्ला, पंडित राम सेवक त्रिपाठी प्रशांत परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, चिंतामणि पांडेय, योगेश चंद्र शुक्ल किसान, राज किशोर त्रिपाठी, चंद्रभूषण दीक्षित, विनय कुमार मिश्र, देवी प्रसाद मिश्र बेलौरा, रघुवीर प्रसाद उपाध्याय, रामेंद्र प्रताप सिंह,गंगा प्रसाद तिवारी, लालता प्रसाद त्रिपाठी, सत्येंद्र नाथ मिश्र मृदुल, राधेश्याम सिंह, आचार्य ओम प्रकाश मिश्र, राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, नंदलाल मिश्रा, विजय कुमार गुप्ता, संतोष त्रिपाठी आदि सहित वकील परिषद अध्यक्ष रामनिवास उपाध्याय एवं मंत्री अवधेश ओझा ने अधिवक्ताओं के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना किया है कि उन्हें अपने परमधाम में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिवार को इस अपार कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Click