प्रतापगढ़ गायत्री गंगा परिवार के कुल दीपक का मनाया गया 11वाँ अवतरण दिवस

523

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

प्रतापगढ़। प्रतापगढ गायत्री गंगा परिवार के कुल दीपकअथर्व प्रताप सिंह ( प्रशांत) का 11 वाँ अवतरण दिवस राजगढ़में स्थित प्रतिष्ठान पर मनाया गया सहज सत्ता व माता पिता एवँ पूर्बजों मित्रों की कृपा व आशीर्वाद से आज गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ प्रतापगढ के कुल दीपक अथर्व प्रताप सिंह ( प्रशांत) का 11 वाँ अवतरण दिवस शुक्रवार को परिवार के सदस्यों ने बड़े सादगीपूर्ण माहौल में सोशल डिस्टेसिँग का पालन करते हुए मनाया, सुबह से ही मित्रो समाज के शुभचिन्तको के द्वारा बालक को आशीर्वाद देने व परिवार के कुल दीपक के सदाचारी व दीर्घकालिक उतरोत्तर प्रगति करने की शुभकामना भाई प्रज्ञा सिंह व अजय सिंह को मिलता रहा।इस खुशी में सहभागिता कर बालक को, बधाई व आशीर्वाद प्रदान करने वालो में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा के भाई पारस नाथ, अजय कुमार पांडेय जिलाध्यक्ष, भारतीय रास्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रतापगढ, व वरिस्ठ पत्रकार अवनीश मिश्रा, गायत्री गंगा परिवार के अहम सदस्य शुशील शर्मा, शिक्षक, आलोक मिश्रा, आदि रहे ।
सायँ काल भाई प्रज्ञा सिंह ने अपने वरिष्ठों मित्रो व
परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति में बड़े ही सादगी पूर्ण ढंग से अवतरण दिवस को सदाचारी बनने का संकल्प लेकर मनाया । शुभचिंतको से मिले स्नेह के लिए अथर्व प्रताप सिंह ( प्रशांत)भैया ने जहाँ सभी वरिस्ठो का आशीर्वाद लिया वहीअथर्व प्रताप सिंह ( प्रशांत)भैया के दादा व गायत्री गंगा परिवार के संरक्षक बाबू चंद्रिका सिंह, व एमडी, अजय सिंह , चाचा अजित सिंह, ने सभी के प्रति स्नेहिल आभार जताया, बता दे कि अथर्व प्रताप सिंह ( प्रशांत)भैया गायत्री गंगा परिवार के महाप्रबंधक,भाई प्रज्ञा सिंह के सुपुत्र है, आज परिवारिक सदस्यो व मित्रो ने बड़े ही सादगीपूर्ण ढंग से अवतरण दिवस को मनाकर सभी बड़े बुजर्गों का आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त किया।

523 views
Click