प्रतिमाओं का गोमती नदी के तट पर हुआ विसर्जन

29

 

(मोजीम खान)
तिलोई ,अमेठी- नवरात्रि के समापन के पश्चात हवन पूजन के बाद दुर्गा पूजा समितियो द्वारा दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन रीछ घाट गोमती नदी के तट पर विद विधान के साथ किया गया ।
दुर्गा प्रतिमा पूरे दूल्हिन , इन्हौना, आजादपुर मियागंज, बेनीगंज , सराँयगोपी पुलिस चौकी , सराँय गोपी ,जलालपुर , तिलहा , बलीगेराँवा , रोहनामीरापुर , जिजौली , राजापुर , सरदारगंज, मत्तेपुर,पूरे लाल,करनगाँव सहित सैकड़ों स्थानों की प्रतिमाए गोमती नदी मे विसर्जित की गई । इस अवसर पर दुर्गा पूजा समितियो के सदस्यों ने कोविड 19 का पालन करते हुए गोमती नदी मे मूर्तियो का विसर्जन किया एकादशी की तिथि का अवसर होने के चलते कई जगह भँडारे का आयोजन भी किया गया। बेनीगँज मे जिला पँचायत सदस्य आशीष गुप्ता की देखरेख मे भँडारे का दो दिवसीय आयोजन किया गया। यह भँडारा सोमवार की एकादशी से लेकर मँगलवार तक चलता रहेगा।इसके साथ ही ज्ञानेंद्र वर्मा की अगुवाई में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

Click