प्रदेश के सर्वोच्च युवा पुरस्कार विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे

8

लखनऊ के आशियाना निवासी बाल अधिकार सामाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्र कुमार का चयन प्रदेश के सर्वोच्च युवा पुरस्कार विवेकानंद यूथ अवार्ड में किया गया हैं । अमरेन्द्र कुमार को बाल संरक्षण, बाल श्रम उन्मूलन एवं कोरोना काल मे किये गए समाजिक योगदान एवं समाज सेवा के कई क्षेत्रों में निःस्वार्थ योगदान प्रदान किया है, जैसे वर्ष 2007 से लगातर बाल एवं महिला विकास, महिला कल्याण जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वृक्षारोपण जागरूकता, वन्य जीव संरक्षण आदि के बारे में समाज के लोगो को जागरूक करने के लिए कार्य कर रहे हैं। अमरेन्द्र कुमार प्रदेश व देश के कई सरकारी व गैर सरकारी सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़ कर कार्य कर रहे है इसके लिए इन्हें पूर्व में भी उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया जा चुका हैं । अमरेन्द्र सहित अन्य जनपदों से चयनित युवाओं को प्रदान किए जाने वाले विवेकानंद यूथ अवार्ड के चयन पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा ने अमरेंद्र कुमार को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामानाएं दी। श्री कुशवाहा में बताया कि राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले प्रदेश के 10 युवा एवं 03 युवक व महिला मंगल दलों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । जिसकी तिथि जल्द ही शासन द्वारा घोषित की जायेगी। इन युवाओं का चयन प्रदेश के युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया है । प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को उनके द्वारा किये जा रहे निःस्वार्थ सामाजिक योगदान हेतु विगत 02 वर्षों से यह पुरस्कार प्रदान किये जा रहे हैं। युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतरीन प्रयास है। इस पुरस्कार में एक स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र एवं ₹ 50,000/- की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है। रिपोर्ट- राजकुमार गुप्ता

Click