प्रधानमंत्री आवास में महा घोटाला

10

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा


सूची में नाम डालने के लिए अथवा नाम होने के बावजूद ग्राम प्रधान लूट रहे हैं रूपया
कहां गया परियोजना निदेशक प्रतापगढ़ आरसी शर्मा का नियम कानून
उनके ही बिकास खंड
मान्धाता में खुल गई पोल

अभी हाल में 2 दिन पूर्व
परियोजना निदेशक प्रतापगढ़ आरसी शर्मा के द्वारा ऑडियो वायरल करके
प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को किया था सचेत
कोई दलाल कोई प्रधान कोई अधिकारी कर्मचारी के नाम पर पैसा मांगे तो लीजिए पुलिस का सहयोग

कराइए ऐसे लोगों पर तत्काल मुकदमा

ताजा मामला मांधाता ब्लॉक के ग्राम सभा चंघईपुर विकासखंड मांधाता का

प्रधान फरीदुद्दीन द्वारा पूर्व में ₹10,10 हजार रुपए लिए गए हैं

ग्राम सभा की गरीब मजदूर महिलाओं व पुरुषों से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची में नाम डलवाने व आवास की सूची में पात्र नाम अंकित होने के बाद पुनः 10, 10 हजार रुपए आवास की पहली किस्त आते ही कर रहे हैं धन उगाही

वीडियो, सेक्रेटरी,जेई के नाम पर उपरोक्त प्रधान द्वारा बड़े पैमाने पर मोटी रकम वसूली जा रही है

और यह भी प्रधान द्वारा कहा जा रहा है कि अगर नहीं दोगे तो दूसरी किस्त का पैसा नहीं आएगा

दूसरी किस्त का चकमा देकर प्रधान ने खूब लूटा और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रधान द्वारा पानी फेरा जा रहा है

इसकी शिकायत जिलाधिकारी प्रतापगढ़
मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जा चुकी है
इतना ही नहीं इलाके के भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं पत्रकार तक लोगों ने बताई अपनी पीड़ा
अनसुनी कर दिया मजलूम आवाज

ईमानदार पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा की चौखट पर पहुंचेगा मामला

तंत्र आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है जिले में गरीब जनता त्राहि-त्राहि कर रही है
भाजपा के नेता ऊपर ऊपर सरकार का गुणगान कर रहे हैं
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में लूट मची हुई है
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click