प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर बीटेक के छात्र ने खोली चाय की दुकान

241

बेरोजगारी की मार झेल रहा युवक चाय बेचकर कर रहा जीवन-यापन

रायबरेली। भारत मे बेरोजगारी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। युवक बीटेक ,बीटीसी व इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद भी नौकरी न मिलने से अब स्वरोजगार की ओर बढ़ रहे है।

रायबरेली के प्रशांत पांडेय भी इसी तरह के एक नौजवान है जो बीटेक करने के बाद भी बेरोजगार थे तो उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर खुद का व्यवसाय शुरू किया और इंजीनियरिंग चाय कैफे की शुरुवात की आज वो अपने साथ ही कुछ और बेरिजगारो को रोजगार दे रहे है।

प्रशांत के कैफे पर चाय के साथ ही परांठा व अन्य फ़ास्ट फूड भी मिलते है। प्रशांत पांडे ने बताया कि शुरुआत में कुछ दिन ग्राहकों का टोटा रहता था लेकिन अब धीरे-धीरे ग्राहक भी अब आने शुरू हो गए और ग्राहक उनके इस प्रयास की सराहना कर रहे है।

कम मत आंकिए चाय के बिजनेस को..

इससे पहले आपने 25 साल के एमबीए चायवाला के बारे में जरूर सुना होगा, जिसने सिर्फ चाय बेचकर अपना 4 करोड़ रुपये का कारोबार बना लिया है. अब कुछ इसी तरह की पहल करने वाले बी टेक कर चुके रायबरेली जिले के प्रशांत पाण्डे की तस्वीरे वायरल हो रही है जिसने रायबरेली शहर में अपनी चाय की दुकान का बिजनेस शुरू करके इसी ओर बेबी स्टेप रखा है।

  • अनुज मौर्य
Anuj Maurya

Click