आखिर किस मामले को लेकर लामबंद हुए अभिभावकों ने डीएम को लिखा पत्र

200

● प्रधानाध्यापक के पक्ष में आए अभिभावक

● प्रधानाध्यापक पर लगाए गए आरोपों को अभिभावकों ने बताया निराधार

रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनऊखेड़ा के प्रधानाध्यापक के पक्ष में खड़े हुए दो दर्जन से अधिक बच्चों के अभिभावकों ने डीएम को पत्र लिखकर गांव के कुछ लोगों द्वारा प्रधानाध्यापक पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। अभिभावकों का कहना है कि गांव के एक ही परिवार के लोगों ने व्यक्तिगत वैमनस्य की भावना से प्रधानाध्यापक का विरोध करते हुए उन पर आरोप लगाए हैं।

अभिभावकों का कहना है कि प्रधानाध्यापक पर जिन लोगों ने आरोप लगाए हैं उनके बच्चे प्राथमिक विद्यालय मनऊ खेड़ा में नहीं पढ़ते हैं। विदित हो कि प्राथमिक विद्यालय मनऊखेड़ा में बृहस्पतिवार को प्रधानाध्यापक के विद्यालय में न होने के कारण गांव के लोगों ने हंगामा किया था हंगामे के बाद प्रधानाध्यापक राजेंद्र बाजपेई विद्यालय पहुंचे और उन्होंने बताया कि शौंच करने गए थे हंगामा करने वाले लोगों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक विद्यालय नहीं आते हैं इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन वहीं दूसरी तरफ रविवार को दो दर्जन से अधिक अभिभावक विद्यालय के पास इकट्ठा हुए और उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र बाजपेई के पक्ष में समर्थन करते हुए जिला अधिकारी को पत्र लिखा और कहा कि प्रधानाध्यापक  प्रतिदिन दिन विद्यालय आते हैं पढ़ाते भी हैं और इनके कार्य से हम गांव के लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं। जिसमें मुख्य रूप से रामादेवी,इन्द्राना,सुंदरा,मायका,सुकराता,आशा, संगीता,मैका, शिवबिलास, महेश,तेज कुमार तिवारी, प्रत्याशु शुक्ला, प्रकाश नारायण,राममिलन सहित दो दर्जन से अधिक अभिभावक शामिल है।

Angad Rahi

Click