प्रभु राम की नगरी अयोध्या में गरजेंगे CM योगी

2786

अयोध्या। प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में नगर निगम के चुनाव के चलते चुनाव को धार देने के उद्देश्य से 4 मई बृहस्पतिवार को दिन में लगभग 3 बजे नगर स्थित जीआईसी ग्राउंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे।

संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा की तैयारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है सीएम के आगमन को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होने का दावा स्थानीय पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।

बताते चलें महापौर के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी के पक्ष में जीआईसी ग्राउंड में योगी आदित्यनाथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं।

चुनाव की तैयारी के चलते आयोजित होने वाली जनसभा में नगर निगम क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर जीआईसी ग्राउंड में लाने के निर्देश दिए गए हैं।

योगी आदित्यनाथ की जनसभा आयोजन से जहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी जोश व उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ बागियों को सबक का भी डर सता रहा है।

  • मनोज कुमार तिवारी
2.8K views
Click