प्रशांत सिंह के परिजनों ने जताई बड़े घटनाक्रम की आशंका

 

बोले परिजन किसी भी घटना क्रम के लिए एमएलसी जिम्मेदार

रायबरेली – ऊंचाहार से गिरफ्तार किए गए प्रशांत सिंह के परिजनों ने बड़े घटनाक्रम की आशंका जाहिर की है। प्रशांत सिंह के पिता रामकरण सिंह पुत्र चंद्रचूड़ सिंह निवासी नेवाजगंज थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ने मीडिया से कहा उनके पुत्र प्रशांत सिंह जिनकी कुछ दिन पहले ऊंचाहार से उस समय गिरफ्तारी हुई जब वह माननीय कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे थे। उनके व उनके पुत्र के खिलाफ दर्ज मामले राजनीतिक षड्यंत्र व पुरानी दुश्मनी के चलते दर्ज कराए गए हैं। जनपद के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उनका परिवार जिनसे वर्षों पुरानी दुश्मनी चली आ रही है अपनी राजनीतिक पकड़ व पहुंच का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने उनके बेगुनाह बेटे को फर्जी मामले में फंसा दिया है। साथ ही पूरे परिवार को भी झूठे मामलों में फंसाने व जान माल का नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है। रामकरण सिंह ने कहा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उनके बड़े भाई गणेश सिंह को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा दी गई जो वापस ले लिया गया था। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार से हम लोग आग्रह करते हैं की आजीवन कारावास प्राप्त मर्सी को खत्म करके पुनः जेल भेजा जाए। गणेश सिंह एक कुख्यात अपराधी है उनके ऊपर दर्जनों हत्या व बलात्कार के मुकदमे दर्ज हैं। रामकरन सिंह ने कहा उनके भाई स्वर्गीय जगदेव सिंह की 2005 में हत्या कर दी गई और अब हम लोगों से कह रहे हैं कि यदि तुम लोग सुलह नहीं हुए तो तुम्हारी भी हत्या कर दी जाएगी। वर्ष 2016 में जब उनका मुकदमा गवाही पर आया तो एमएलसी दिनेश सिंह विधायक राकेश सिंह वा जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह बृजेश सिंह गणेश सिंह ने कहा था कि तुम लोग कोर्ट में गवाही ना दो नहीं तो तुम्हारा परिवार जिंदा नहीं बचेगा। एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह अपने मजदूर जिला पंचायत सदस्य रामप्रकाश पासी जिला पंचायत हरचंदपुर को छिपाकर प्रशांत सिंह को फर्जी फंसाया है। प्रशांत सिंह के पिता रामकरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि प्रार्थी की उच्च स्तरीय जांच करवाकर उचित न्याय दिलाया जाए ताकि एमएलसी का परिवार पुन उनके परिवार के साथ अन्याय ना कर सके।

दुर्गेश सिंह चौहान

contact or whatapp@9455511560

Click