प्रिंसिपल है या जल्लाद! प्राइवेट स्कूल में 12 वी के छात्र को बेरहमी से पीटकर किया लहूलुहान

165610

रायबरेली–छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद एक छात्र की निर्दयता से पिटाई, स्कूल के प्रिंसिपल पर पीटे जाने का परिजनों ने आरोप लगाया है,पूरा मामला भोजपुर के 12वीं का छात्र है परिजनों ने बताया पीड़ित छात्र शिवांश निर्मल का स्कूल के ही छात्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसको लेकर स्कूल के प्रिंसिपल पर ऐसा खून सवार हुआ की उसने छात्र को बेरेहमी से पीट डाला, पीड़ित छात्र पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी वही जिसने भी छात्र को देखा उसने प्रिंसिपल पर सख्त कार्यवाही की मांग की है छात्र सरेनी थाना क्षेत्र के ग्राम सागरा पोस्ट तेजगांव का रहने वाला है

परिजनों ने थाने में दी शिकायत

शिवांश के शरीर पर पिटाई के ये दाग स्पष्ट रूप से कह रहा है कि प्रिंसिपल कितना वहशियाना अंदाज में पिटाई की है। जब इस बात की जानकारी शिवांश के घर वालों को मिली तो पिता ने प्रिंसिपल के खिलाफ लिखित शिकायत सरेनी थाने में दी है।आरोपी प्रिंसिपल के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी

अनुज मौर्य रिपोर्ट

165.6K views
Click