फांसी लगाकर युवक ने गंवाई जान

999

रिपोर्ट – अनूप सिंह

बछरावां (रायबरेली)। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिफ मंसूरी उर्फ सोनू पुत्र ऎस मोहम्मद अपने दो भाई तथा माता-पिता के साथ चूड़ी मंडी में एक किराए के मकान में रहता था जगह कम होने के कारण खाना खाने के बाद वह अपने मकान से कुछ ही दूरी पर स्थित अपने एक रिश्तेदार जिनका मकान खाली पड़ा हुआ था सोने के लिए चला जाता था विगत रात्रि भी ऐसा ही हुआ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह लगभग 12:00 बजे तक बाहर ही घूमता रहा और बाद में सोने चला गया सुबह जब वह काफी देर तक नहीं आया तब घर वालों ने जाकर देखा तो युवक को फंदे पर लटका पाया मृतक द्वारा छज्जे में लगे हुक से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली गई थी घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शवकब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है युवक ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं लग पाया है हम उम्र युवकों का कहना है कि युवक नशे का आदी था!

999 views
Click