फायरिंग कर जानलेवा हमले के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

8491

महोबा –थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत 6 दिन पूर्व अजयगढ पन्ना म.प. निवासी व्यक्ति पिकअप वाहन से महोबा की ओर आ रहे थे कि बिच्छू पहाडिया के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात द्वारा इनके साथ गाली गलौच एवं फायरिंग करते हुए इन पर जानलेवा हमला किया गया प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में धारा 109(1)/126(2)/352/351(2) बीएनएस का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा उक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में जनपद की स्वॉट एवं सर्विलेंस तथा थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने घटना से सम्बन्धित विभिन्न वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन की कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित की जिसमें सोमवार को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत पठा रोड के पास से उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रविकरन अहिरवार पुत्र मंगल अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी मुहल्ला रिप्टा चौराहा कस्बा लवकुशनगर को हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से घटना से सम्बन्धित लूट का एक पर्स व एक हजार एक सौ बीस रुपए व मजरूब का एक आधार कार्ड, 1 तमंचा देशी 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज मय घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल को बरामद किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 309(6),3(5) बीएनएस व 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है व बरामद मोटरसाइकिल को बिना प्रपत्रों के आधार पर एमवी एक्ट के तहत सीज किय गया है।

राकेश अग्रवाल रिपोर्ट

8.5K views
Click