फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कालेज में सेवा पखवाड़ा व मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

106531

रायबरेली –आज फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कालेज में सेवा पखवाड़ा एवम मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे संस्थान की महिला सेल अध्यक्षा डा शालिनी सिंह ने संस्थान में महिला सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया । जिले की प्रतिष्ठित मनोवैज्ञानिक डॉ रूमा परवीन ने सभी छात्राओं का मानसिक संबल बढ़ाया ।

साथ ही पूजा त्रिपाठी एवम शेफाली सिंह ने भी मार्गदर्शन किया । संस्थान के शैक्षणिक निदेशक डॉ. मनीष सक्सेना ने मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को नवाचार, कौशल विकास, डिजिटल समावेशन आदि के बारे में प्रेरित किया
डा आरती श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया । थाना मिल एरिया थानाध्यक्ष, एवम उनकी टीम ने सोशल मीडिया से सावधानी रखने के लिए कहा, डा शिल्पी, डा मल्लिका, डा सीमा, प्रीति, सपना, आकांक्षा, श्रुति आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग दिया..

अनुज मौर्य रिपोर्ट

106.5K views
Click