लालगंज, रायबरेली। कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग के पास बने सूर्या काम्प्लेक्स स्थित फुटवियर प्लाजा में लगी आग से व्यवसायी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
सूत्रों से पता चला कि आग शार्ट सर्किट से रात के लगभग एक बजे जूता चप्पल के शोरूम फुटवियर प्लाजा में आग लग गई आग भड़क गयी। धुआं उठता देखकर पड़ोसिनों ने दुकान के मालिक सौरभ और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सुकून की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, जबकि दुकानदार का भारी नुकसान हो गया।
आग तांडव देखते ही देखते आग इतनी विकराल रूप ले चुकी थी कि चारों ओर धुआं और आग के शोलों के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। आग की तपिश से छत और दीवारों का प्लास्टर तथा फर्श में लगी टाईल्स तक चटख कर टूट गई। आग भड़कने से व्यवसाई का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
- संदीप कुमार फिजा


