बच्चे देश का भविष्य : रामनरेश रावत

62

उत्कर्ष पब्लिक इण्टर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव 

रायबरेली। बछरावां  नगर में स्थित उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव एवं छात्र सम्मान समारोह मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. महेंद्र सिंह मंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, विशिष्ट अतिथि के रुप मेें उपस्थित रामनरेश रावत, शिक्षक एमएलसी लखनऊ खण्ड उमेश द्विवेदी ,कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सुभाष चंद्र श्रीवास्तव नेे संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहींं कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय प्रबंधक कर रहे थे। कालेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत भाषण नाटक की अनुपम प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। कॉलेज के संस्थापक भगवान कुमार अवस्थी में आए हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने सभी मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। कार्यक्रम के संयोजक सौरमंडल शुक्ल, अश्वनी कुमार त्रिपाठी, ओम प्रकाश शुक्ल, रशीद सिद्दीकी, जगदेव प्रसाद यादव, सियाराम वर्मा रहे वही मुख्य अतिथि कहा कि ज्ञान भक्ति और कर्म से ही मनुष्य को सफलता मिल सकती है उनके साथ ही साथ कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता विद्यासागर अवस्थी जिला मंत्री महिला मोर्चा प्रीति पांडे सहित भाजपा की कार्यकारिणी, डॉ अभय सिंह व सैकड़ों की संख्या में अभिभावक व बछरावां के नागरिक मौजूद रहे।

Angad Rahi

Click