बच्चों के ऊपर रंजिसन बाइक चढ़ाने का आरोप

13590

लालगंज रायबरेली , कोतवाली क्षेत्र के पूरे मतुआ मजरे बरस गांव में रंजिसन कोचिंग से पढ़कर वापस लौट रहे दो बच्चों के ऊपर बाइक चढ़ा देने का मामला प्रकाश में आया है। बाइक चढ़ा देने से दोनों बच्चे घायल हुए हैं। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से करते हुए अनीता देवी ने बताया कि उसके दो बच्चे कुंजन कुमार और चंदन कुमार कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे थे। तभी गांव का ही बालेश्वर पुत्र जियालाल जो उनके परिवार से रंजिश रखता है। दारू के नशे में उसने मेरे बच्चों के ऊपर बाइक चढ़ा दी जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

13.6K views
Click