कीचड़ से लथपथ गली से लोगों का निकलना मुश्किल
स्कूल जाने वाले बच्चे गिरकर होते चोटिल, बजबजाती गंदगी से सांस लेना दुभर
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे में पोस्ट ऑफिस के बगल से काशी धर्मशाला की ओर जाने वाली गली इन दिनों बुरी तरह खस्ताहाल हो चुकी है। जिस मोहल्ले के करीब 30 परिवारों का गली से निकलना दूभर हो गया है। कुछ दिनों पहले जल आपूर्ति के लिए डाली गई पाइपलाइन के बाद रास्ता जैसे तैसे मिट्टी से पाट दिया गया, लेकिन दोबारा खड़ंजा या इंटरलॉकिंग नहीं बिछाई गई। नतीजतन बरसात में यह गली कीचड़ से भर गई है और करीब 30 घरों के लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है। गली में रहने वाले रूपेश अग्निहोत्री व दीनू त्रिवेदी बताते हैं कि पानी की पाइप डालने के बाद सड़क पर सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। अब जरा सी बारिश होती है तो पूरा रास्ता दलदल बन जाता है। मोहल्ला निवासी सुरेश सिंह, आशीष गुप्ता व भुवनेश शुक्ला ने बताया कि इसी रास्ते से रोज बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ता है। कहना है कि चप्पल कीचड़ में धंस जाती है। कभी कोई गिर जाए तो चोट लगने का डर भी बना रहता है। स्थानीय युवा मदन व अंकुर वर्मा ने बताया कि हम लोगों ने नगर पंचायत में कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उनकी परेशानी कोई देखने तक नहीं आता। मोहल्ले के लोग खुद ईंट रखकर अस्थायी रास्ता बना रहे हैं ताकि बुजुर्ग और बच्चे निकल सकें। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द गली की मरम्मत कराई जाए ताकि बारिश में कोई बड़ी दुर्घटना न हो। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन पर बात संभव नहीं हो पाई।
अनुज मौर्य+संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट