बजरंगी ने संभाला आरती खब्बू तिवारी की चुनावी कमान, कहा- बहू आरती तिवारी को रिकॉर्ड मतों से जिताकर भेजो विधानसभा

61


राम मंदिर आंदोलन से शुरुआती दौर से जुड़े रहे भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता ,बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व सांसद, लोकसभा/ राज्यसभा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विनय कटियार जी ने गोसाईगंज विधानसभा में मार्मिक अपील करते हुए कहा! मैं तो बजरंगी हूं ! राम मंदिर के सपनों को आपके सामने साकार कर दिया, अब काशी, मथुरा में ज्यादा बाधा नहीं है।गोसाईगंज विधानसभा चुनाव में हमारी बहू आरती खब्बू तिवारी आपके, बीच है। आप लोग हमें विश्वास दिला दें कि हम रिकॉर्ड मतों से जिता कर प्रदेश में एक इतिहास रचाएंगे ,सर्व समाज के साथ-साथ सजातीय लोगों से भी उन्होंने अपनी अपील अपना निवेदन किया। निवर्तमान विधायक खब्बू तिवारी जेल में हैं। इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इस दौरान लोगों ने भरोसा और विश्वास भी दिलाया कि वह लोग पूरी ताकत और शिद्दत के साथ आरती तिवारी को विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट देकर जीत दिलाएंगे। उनके अपील का पूरा सम्मान होगा। लोगों के समर्थन से गदगद बजरंगी विनय कटियार ने कहा कि इस बार भी भारी बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।

मनोज तिवारी ब्यूरो चीफअयोध्या

61 views
Click