बदबू दे रहे शौचालयों पर नहीx जा रही है नगर पंचायत डलमऊ की नज़र

1480

डलमऊ रायबरेली – मुराई बाग कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित सुलभ शौचालय में पिछले कई महीनों से साफ सफाई ना होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसके कारण वश सुलभ शौचालय से हवाओं के साथ बदबूदार गंध आती है
नगर पंचायत डलमऊ के मुराई बाग कस्बा के मुख्य चौराहे पर स्थित सुलभ शौचालय की पिछले कई महीनों से साफ सफाई ना होने से गंदगी भरी हुई है जिसके कारण वश स्थानीय एवं राहगीर सुलभ शौचालय के अंदर जाने की जहमत नहीं उठाते वह बाहर से ही मल मूत्र त्याग करते हैं साफ सफाई ना होने से सुलभ शौचालय में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है जिससे हवाओं के साथ बदबूदार गंध आती है मुख्य चौराहे के आसपास स्थित एक मात्र सुलभ शौचालय मैं साफ सफाई न होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आसपास अन्य कोई सुलभ शौचालय ना होने की वजह से मजबूरन स्थानीय व्यापारियों एवं राहगीरों को जैसे तैसे मल मूत्र त्याग करने के लिए मजबूर होना पड़ता है पंचायत द्वारा जनता की सुविधा के लिए बनवाया गया सुलभ शौचालय कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी साफ सुथरा नहीं है नगर पंचायत डलमऊ दावा करता है नगर क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था विशेष ध्यान दिया जा रहा है किंतु मुराई बाग कस्बा के मुख्य चौराहे पर स्थित सुलभ शौचालय कुछ और ही कहानी बयां करती है स्थानीय लोगों का कहना है कि सुलभ शौचालय में एक सफाई कर्मचारी की नियुक्ति होनी चाहिए जिससे सुलभ शौचालय में नियमित साफ-सफाई हो सके वही जब इस संबंध में नगर पंचायत डलमऊ के अधिशासी अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं लगा ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

1.5K views
Click