बसन्त पंचमी के अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ काव्य उत्सव हुआ

2737

रिपोर्ट- संदीप कुमार

लालगंज रायबरेली सरेनी क्षेत्र के ग्राम गहरौली में बैसवारे के युवा गीतकार सुनील सरगम के निवास पर माँ सरस्वती की अवतरण दिवस पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किये।इसी अवसर पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मुन्नी लाल साहू सुलभ जी ने तथा सफल संचालन श्रेष्ठ गीतकार सतीश कुमार सिंह ने किया।इस कवि सम्मेलन में लखनऊ से आये रवि मोहन अवस्थी,उन्नाव से कमलेश शुक्ल कमल,अंजनी कुमार सिंह,ऋतुराज शर्मा,शिवतोष संघर्षी,रामदेव सिंह बहोरी, वाई.पी.सिंह आदि ने काव्य पाठ किया।सभी अतिथियों का स्वागत पूर्व फौजी शिवचरन सिंह ने किया।इस अवसर पर बैसवारा साधना समिति से संजय सिंह,जिला पंचायत प्रत्यासी जसवीर सिंह जस्सी,सीताराम सिंह,कल्लू सिंह प्रधान,आशुतोष मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

2.7K views
Click