बांदा में बन रहे वाटर प्लांट का केंद्रीय मंत्री ने किया निरीक्षण, जनसभा को संबोधित

16

बाँदा:—- आज बाँदा पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री एवं जल शक्ति राज्य मंत्री ने जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन विकासखंड के किटहाई गांव में बन रहे वाटर प्लांट जल परियोजना हर घर जल के तहत बन रहे प्लांट का किया , निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक,तिन्दवारी विधायक एवम भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला मामला बाँदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत कमासिन विकासखंड के किट हाई गांव का है जहां पर किट हाई गांव में करोड़ों की लागत से बन रहे जल परियोजना को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं उत्तर प्रदेश के मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने पहुंचकर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मंत्री ने जनसभा को भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य था कि बुंदेलखंड के बांदा में करोड़ों की लागत से बन रही जल परियोजना का मेरे द्वारा आज निरीक्षण किया जा रहा है और यह बहुत जल्द ही परियोजना पूरी हो जाएगी एवं साथ में पहुंचे डॉ महेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के मंत्री भी रहे जिलाधिकारी बाँदा आनन्द कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

इस दौरान बाँदा चित्रकूट के साँसद आर के पटेल, क्षेत्रीय विधायक चंद्रपाल सिंह कुशवाहा, विधायक तिन्दवारी बृजेश प्रजापति , जिला अध्यक्ष भाजपा रामकेश निषाद , बबेरू नगर पंचायत के चेयरमैन विजयपाल सिंह ,विजय विक्रम सिंह, विवेकानंद गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Click