बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत … एक की मौत दो की हालत गंभीर

4725

 

लालगंज रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत एक की मौत जबकि दो की हालत गंभीर घटना एनएच 232 शेखवापुर गांव के निकट हुई घायलों को आनन फानन मे सीएससी लालगंज इलाज के लिए पहुंचाया गया बसंतपुर कठोइया गांव निवासी मोहित और अंकुल एक बाइक से किसी काम को लेकर गए थे।तभी देर शाम वापस जा रहे थे ।जबकि आलोक कुमार यादव निवासी पुरे बलराज मजरे सोहवल अपनी बाइक से जा रहा थे। शिखवापुर गांव के निकट दोनों बाइक को मे आपस में भिड़ गई जिसमें दोनों बाइकों पर सवार 3 लोग घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को सीएससी लालगंज पहुंचाया गया जहां पर आलोक कुमार उम्र 35 वर्ष पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी बलराजन मजरे सोहवल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।जबकि अंकुल पुत्र मोहनलाल 21 वर्ष और मोहित पुत्र गुरु प्रसाद 20 वर्ष की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी वहीं शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

4.7K views
Click