बाइक का कीचड़ के छीटा पड़ने से बौखलाए लोगो ने सगे भाइयों की लाठी डंडे से कर दी पिटाई

3150

सलोन/रायबरेली – तेरावहीं का निमंत्रण जा रहे दो सगे भाईयों को रास्ते में रोक कर लोगों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से लहुलुहान घायलों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के औनासदरा गांव निवासी राजकुमार पुत्र श्री राम जायसवाल अपने छोटे भाई दिनेश के साथ मोटर साईकिल से धरई अपने रिश्तेदारी तेरहवीं का निमंत्रण खाने जा रहे थे। धरई के पास उनकी मोटरसाइकिल कीचड़ के गड्ढे में कूद गई जिसकी वजह से पीछे आ रहे बाइक सवारों के ऊपर कीचड़ का छींटा पड़ गया। पीड़ित का आरोप है की कीचड़ के छींटा पड़ने का विरोध को लेकर विपक्षी रतिपाल, विशाल पुत्र सीता राम व सुरेश चंद्र पुत्र रामलखन ने उनकी मोटर साईकिल रोक कर लाठी डंडे व ईंट पत्थर से उनकी पिटाई कर दी। जब तक आसपास के लोग बीच बचाव करने के लिए आए तब तक आरोपित फरार हो गए। घायलों ने तीन नामजद लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है की तहरीर मिली है। घायलों को मेडिकल के लिए भेज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

3.2K views
Click