बाइक सहित चोर गिरफ्तार

3197

बेलाताल ( महोबा ) पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक युवक को धर दबोचा।

टिकरिया निवासी खेमचन्द्र पुत्र महीपत की बाइक UP 95 L 4007 गत 12 जून को चोरी चली गई थी। जिसकी रिपोर्ट थाना अजनर में दर्ज कराई गई थी।
आज सुबह एस आई नीरज कुमार ने चैकिंग के दौरान अजनर – इन्द्रहटा के मध्य बचेवरा के पास एक बाइक मगरौल खुर्द निवासी बबलू पुत्र किशोरी के पास से बरामद की।

पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

3.2K views
Click