राजा भैया के संरक्षकत्व में निरंतर हो रहा सफाई अभियान

554

ब्रेकिंग प्रतापगढ़
आज भी बाबा अवधेश्वरनाथ धाम में बाबा अवधेश्वरनाथ धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी गण सदस्य गणो ने सफाई अभियान में शामिल होकर सर्व प्रथम गंगा मैया के घाट सीढ़ियों पर भूत नाथ रोड मंदिर परिसर में प्रागंण में स्वच्छता अभियान चलाया गया
फिर गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक पूजन अर्चन किया गया
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्री देव दत्त जी सचिव विनय कुमार ओझा जी मेला प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष जुगनू जी वरिष्ठ सदस्य श्री साके सिंह जी राकेस सिह जी रामकृपाल बैलौरा जी पप्पू सिंह सराय गोपाल केसरवानी बालेश्वर तिवारी जी मेवा कोटेदार रोहित जी धुन्ना गोसाईं सचिन पांडे सार्थक सिह अधिक सिंह डिम्पल आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे बाबा अवधेश्वरनाथ धाम सबका कल्याण करें मनोकामना पूर्ण करे
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

554 views
Click