बाबा अवधेश्वरनाथ धाम में आज सोमवारी अमावस्या पर भक्तों का जनसैलाब

104

प्रतापगढ़ जिले की कुंडा क्षेत्र में मां गंगा के किनारे आज सोमवारी अमावस्या पर सुबह पांच बजे से शिव भक्तों का आना सुरू हो गया भक्तों ने गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक पूजन अर्चन किया

माताओं बहनों ने पीपल बंट बृक्ष के चारों तरफ सूत बांधकर परिक्रमा की
इस सुभ अवसर पर मेला प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष जुगनू जी सचिव श्री विनय कुमार ओझा जी कोषाध्यक्ष श्री देव दत्त जी एडवोकेट श्री रमाकांत शुक्ला जी नन्के बेलौरा जी राही सिंह जी बालेश्वर तिवारी जी राज शुक्ला जीआदि
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

104 views
Click