अवधेश्वरनाथ धाम की महिमा अनंत

627

आज बाबा अवधेश्वरनाथ धाम में हल्द्वानी से आई हरिश्चन्द्र केसर वानी सोनू केसर वानी की माता जी जो दो पैर चल नहीं पाती उन्हें मेला प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष जुगनू जी ने मंदिर में लाकर उनका पूजन अर्चन करवाया इस सुभ अवसर पर सचिव श्री विनय कुमार ओझा जी कोषाध्यक्ष श्री देव दत्त जी राही कृष्ण प्रकाश गोपी जी रमेस जी एवं सचिव भक्त गण उपस्थित रहे। रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
बाबा अवधेश्वरनाथ धाम की महान कृपा हो और आपका पैर ठीक हो जाए

627 views
Click