अंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित व विचारों पर हुई चर्चा

6808

लालगंज रायबरेली-आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायबरेली जिले के लालगंज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय में संविधान निर्माता “बाबा साहेब अंबेडकर जी” की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करके उनके विचारों पर चर्चा हुई ! कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अभाविप रायबरेली जिला की जिला संयोजक अंजली विश्वकर्मा ने बताया कि महापुरुषों ने देश को स्वाधीन कराने में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, इन महापुरुषों का बलिदान हम लोगो को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा| अभाविप कार्यकर्ता नीलेश शुक्ला ने कहा कि अछूत बंधु भी हिंदू समाज के अभिन्न अंग है, समाज में व्याप्त कुरीतियां समाप्त करने के लिए अपनो से ही संघर्ष करना पड़ता है| इस अवसर पर आयुष , प्रत्युष , आदित्य, रेहान तथा अभय चौरसिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ! ।।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

6.8K views
Click